शराबबंदी पर RK सिंह के बयान से सियासत गरम! JDU ने किया विरोध, RJD ने कसा तंज
बिहार में शराबबंदी को लेकर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। उनके बयान पर JDU और RJD के बीच घमासान छिड़ गया है। जहां JDU ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है, वहीं RJD ने इसे लेकर बीजेपी पर तंज कसा है।
क्या कहा था आरके सिंह ने?
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बिहार में शराबबंदी को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि इस नीति से अपराध तो नहीं रुका, लेकिन अवैध शराब का कारोबार जरूर बढ़ गया है। उनके इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया।
JDU का पलटवार
JDU नेताओं ने आरके सिंह के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि शराबबंदी बिहार में एक सफल कदम है और इसे खत्म करने की बात करने वाले समाज के हितों के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के चलते राज्य में अपराध दर में गिरावट आई है और लाखों घरों की जिंदगी सुधरी है।
RJD का तंज
RJD ने इस मुद्दे को लपकते हुए बीजेपी पर हमला बोला। RJD नेताओं ने कहा कि बीजेपी के ही मंत्री शराबबंदी पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि उनकी सरकार केंद्र में बैठी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं में आपसी मतभेद साफ नजर आ रहे हैं।
BJP और LJP का रुख
बीजेपी के अन्य नेताओं ने आरके सिंह के बयान से खुद को अलग रखते हुए कहा कि शराबबंदी राज्य सरकार का फैसला है और इस पर चर्चा की जा सकती है। वहीं, LJP ने कहा कि अगर शराबबंदी कानून की समीक्षा नहीं की गई, तो बिहार में अवैध शराब का कारोबार और बढ़ता रहेगा।
राजनीतिक घमासान जारी
आरके सिंह के बयान के बाद बिहार में शराबबंदी को लेकर फिर से बहस छिड़ गई है। सत्तारूढ़ JDU इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बता रहा है, जबकि विपक्ष इस पर सवाल उठा रहा है। अब देखना होगा कि यह विवाद आगे क्या मोड़ लेता है।