बिहार विधानसभा में शराबबंदी पर बवाल, RJD विधायक सर्वजीत कुमार पर अवैध शराब कारोबार का आरोप

Remove liquor ban and bring another law RJD MLA demands in Bihar Assembly  बिहार से शराबबंदी हटाकर दूसरा कानून ले आइए, आरजेडी विधायक ने भरे सदन में कर  दी मांग, Bihar Hindi

 

पटना: बिहार विधानसभा में शराबबंदी को लेकर बड़ा हंगामा हुआ। राज्य के मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री रत्नेश सदा ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सर्वजीत कुमार अवैध शराब कारोबार में संलिप्त हैं। मंत्री ने कहा कि शराबबंदी के बावजूद राज्य में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, और इसमें कई राजनेता शामिल हैं, जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है।

 

राजद विधायक ने की शराबबंदी हटाने की मांग

 

इससे पहले राजद विधायक सर्वजीत कुमार ने विधानसभा में शराबबंदी कानून की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि बिहार में शराब की तस्करी पर रोक लगाने में प्रशासन विफल हो रहा है। यदि पुलिस अवैध शराब बिक्री को रोकने में सक्षम नहीं है, तो सरकार को शराबबंदी कानून वापस लेकर कोई अन्य कारगर कानून लाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि शराबबंदी से अवैध धंधे को बढ़ावा मिल रहा है और लोग जहरीली शराब पीकर अपनी जान गंवा रहे हैं।

 

बिहार में शराबबंदी की वास्तविकता पर सवाल

 

शराबबंदी कानून को लागू करने के बावजूद, बिहार में अवैध शराब बिक्री और जहरीली शराब से मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार इस कानून को प्रभावी रूप से लागू करने में असफल रही है। दूसरी ओर, सरकार का कहना है कि राजनीतिक संरक्षण में अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है।

 

शराबबंदी को लेकर हो रही इस बहस ने राज्य में एक नई राजनीतिक लड़ाई को जन्म दे दिया है। जहां एक ओर राजद विधायक इसे हटाने की मांग कर रहे हैं, वहीं सत्ताधारी दल जदयू इसे जारी रखने पर जोर दे रहा है। इस मुद्दे को लेकर आने वाले चुनावों में राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *