Kota Factory Season 4 :जीतू भैया की वापसी ,कोटा फैक्ट्री सीजन 4 से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने!

18_03_2025-kota_factory_season_4_release_date_ott_23901510

राजस्थान में स्थित कोटा जेईई और नीट एग्जाम की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर्स का हब कहा जाता है। मां-बाप अपने बच्चों को इंजीनियर या डॉक्टर बनाने की चाह में बच्चों को कोटा भेज देते हैं, जहां दिन-रात एक करके स्टूडेंट्स एंट्रेंस एग्जाम पास करने के लिए जद्दोजहद करते हैं। एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के दौरान स्टूडेंट्स किस प्रेशर किन परेशानियों का सामना करते हैं, कोटा फैक्ट्री सीरीज (Kota Factory Series) इसी कहानी को बयां करती है।

स्टूडेंट्स के जीवन के भावनात्मक और मानसिक पहलुओं को गहराई से दिखाती कोटा फैक्ट्री पहली बार 2019 में रिलीज हुआ था, तब इसे टीवीएफ प्ले और यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। उस वक्त इसे इतना पसंद किया गया कि इसके दूसरे और तीसरे सीजन को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उतारा गया। पिछले साल ही इसका तीसरा सीजन आया था जो लोगों को खूब पसंद आया था। अब इसके चौथे सीजन का इंतजार हो रहा है।

कब रिलीज होगा चौथा सीजन?

ओटीटी की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री का चौथा सीजन नई कहानी और चुनौतियों के साथ आने वाला है। जीतेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) स्टारर कोटा फैक्ट्री के चौथे सीजन का हिंट तो पिछले साल ही मिल गया था। अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीजन अगले साल यानी 2026 में रिलीज हो सकता है। दूसरे और तीसरे सीजन की तरह इसे नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जाएगा।

क्या होगी कोटा फैक्ट्री सीजन 4 की कहानी?

तीसरे सीजन के आखिर में वैभव आईआईटी की परीक्षा में असफल हो जाता है और यह दिखाया गया है कि उस पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। चौथे सीजन में वैभव के भविष्य और उसकी आगे की यात्रा को दिखाया जा सकता है। चौथे सीजन में दिखाया जा सकता है कि क्या वह कोटा में रहकर दोबारा कोशिश करता है या किसी और रास्ते को चुनता है। खैर, अभी तक न ही रिलीज डेट और ना ही कहानी को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा की गई है।

कोटा फैक्ट्री सीजन 4 की स्टार कास्ट

पंचायत सीरीज से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले जीतेंद्र कुमार ने सीरीज में मुख्य भूमिका निभाई है। वह सीरीज में टीचर का किरदार निभा रहे हैं जिन्हें प्यार से स्टूडेंट्स जीतू भैया बुलाते हैं। सीरीज में रेवती पिल्लई, मयूर मोरे, रंजन राज और अहसास चन्ना जैसे सितारे हैं। चौथे सीजन की स्टार कास्ट में बदलाव होता है या नहीं, यह तो ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *