दमोह में 3 साल के मासूम ने पिया पाम ऑयल, इलाज के दौरान हुई मौत
दमोह में 3 साल के मासूम ने पिया पाम ऑयल, इलाज के दौरान हुई मौत
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 3 वर्षीय मासूम बच्चे की पाम ऑयल पीने से मौत हो गई। यह घटना घर में खेलते समय हुई, जब बच्चे ने गलती से पाम ऑयल पी लिया।
कैसे हुई घटना?
जानकारी के मुताबिक, दमोह जिले के एक गांव में यह हादसा हुआ। बच्चे के माता-पिता घर के काम में व्यस्त थे, तभी मासूम ने खेल-खेल में घर में रखा पाम ऑयल पी लिया। कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टियां होने लगीं। घबराए परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि पाम ऑयल के कारण बच्चे के शरीर में जहरीला प्रभाव पड़ गया था, जिससे उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं सके और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम
मासूम की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दर्दनाक घटना से गांव में भी शोक का माहौल है।
सावधानी क्यों जरूरी?
यह घटना एक बार फिर से यह संदेश देती है कि घर में किसी भी प्रकार के तेल, दवाइयां या अन्य केमिकल्स को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। बच्चों की सुरक्षा के लिए माता-पिता को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी जरूरी है ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।