लखीमपुर में नहर में नहाते समय छह दोस्त डूबे, थाना प्रभारी ने बचाए पांच, एक की मौत
लखीमपुर में नहर में नहाने गए छह दोस्त डूबे, एक की मौत, पुलिस ने बचाए पांच
लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां थाना क्षेत्र में सोमवार को नहर में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। किशनपुर गांव के मूड़ी झाल में नहाते समय छह दोस्त गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इनमें से पांच को बचा लिया गया, लेकिन एक युवक की डूबने से मौत हो गई।
हादसे का पूरा घटनाक्रम
खरगापुर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र (18), वीरू (18), सरोज (14), रवि (18), सचिन (16) और अगम (18) सोमवार को मूड़ी झाल नहर में नहाने पहुंचे थे। नहाते समय सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस अधिकारी ने दिखाई बहादुरी
सूचना मिलते ही पसगवां थाना प्रभारी रविंद्र सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों के न पहुंचने पर थाना प्रभारी खुद नहर में कूदे और बचाव अभियान चलाया। काफी मशक्कत के बाद पांच युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन धर्मेंद्र गहरे पानी में डूब चुका था।
परिवार में मचा कोहराम
धर्मेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना ने एक बार फिर जल सुरक्षा के महत्व को उजागर किया है। प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे अनजान और गहरे पानी में न नहाएं।