India’s Got Latent:समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल का दूसरा समन , 19 मार्च को बयान दर्ज कराने का आदेश!

samaya-rana_582698d5dc37c72c002576f7f7860d1b

कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना को शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सिलसिले में आज सोमवार को महाराष्ट्र साइबर सेल ने दूसरा समन भेजा है। साइबर सेल ने समय को इस शो के सिलसिले में अपने बयान दर्ज कराने के लिए दूसरी बार तलब किया है। उन्हें 19 मार्च को बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।

आज दर्ज होने थे बयान

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ‘समय रैना को ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में आपत्तिजनक टिप्पणी और अश्लील कंटेंट के सिलसिले में आज सोमवार 17 मार्च को अपने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन समय महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए। अब साइबर सेल ने कॉमेडियन को दूसरा समन जारी किया है’।

रणवीर अल्लाहबादिया ने की थी अभद्र टिप्पणी

समय रैना के शो में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया पहुंचे थे। उन्होंने शो में माता-पिता व परिवार को लेकर बेहद अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पर जमकर हंगामा हुआ। रणवीर की खूब आलोचना हुई। इसके अलावा रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अपूर्वा मुखीजा सहित कई लोगों के खिलाफ शिकायद दर्ज हुई।

वीडियो कॉल पर बयान देने का किया था अनुरोध

इस शो के सिलसिले में समय रैना को पहले बुलाया गया था, मगर विदेश में होने के चलते वे नहीं पेश हुए। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए बयान दर्ज कराने का अनुरोध किया था। मगर, साइबर सेल ने उनका यह अनुरोध खारिज कर दिया और व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *