PDA या धोखेबाजी? केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना!

बस चले तो मेरी हत्या करा दें', केशव के इस बयान पर बोले अखिलेश- उन्हें खतरा  कुर्सी का - Akhilesh Yadav vs Keshav Prasad Maurya Statement Samajwadi  Party BJP lclv - AajTak

अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच तीखी बयानबाजी जारी

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है। इस बार केशव मौर्य ने सपा प्रमुख पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि यूपी की जनता उनके “अपमान और तुष्टिकरण की राजनीति” का जवाब देगी। उन्होंने अखिलेश के PDA (परिवार डेवलपमेंट एजेंसी) को धोखेबाजी करार दिया।

“आपको कभी भी कोई मजबूत पिछड़ा नेता सहन नहीं होता” – केशव मौर्य

सोमवार को केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अखिलेश यादव चाहे उन्हें अपमानित करें या गाली दें, लेकिन वे हमेशा उनके लिए आदरसूचक शब्दों का ही प्रयोग करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि यूपी की जनता अखिलेश की राजनीति का जवाब देगी। मौर्य ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी पिछड़े वर्गों और गरीबों का भला नहीं चाहती और साइकिल पंचर होकर “समाप्तवादी पार्टी” बन जाएगी।

“PDA सिर्फ धोखेबाजी है” – मौर्य का तंज

केशव मौर्य ने अखिलेश यादव के PDA (परिवार डेवलपमेंट एजेंसी) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सिर्फ एक छलावा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर अखिलेश सच में छत्रपति शिवाजी महाराज के समर्थक होते, तो अबू आज़मी, जिन्होंने औरंगजेब का महिमामंडन किया, अब तक पार्टी से बाहर हो चुके होते।

गवर्नमेंट सर्वेंट बनने का तंज, फिर पलटवार

दरअसल, इस जुबानी जंग की शुरुआत तब हुई जब अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने “क्या सपना देखा था और क्या हासिल हुआ, वे सिर्फ गवर्नमेंट सर्वेंट बनकर रह गए।” केशव मौर्य का यह तीखा पलटवार अखिलेश यादव के इसी बयान के जवाब में आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *