जब कांग्रेस नेत्री को मांगनी पड़ी माफी, जानिए वायरल पोस्ट में क्या था?

Parshuram Aurangzeb Row,'औरंगजेब से ज्यादा क्रूर परशुराम', कांग्रेस नेत्री  की पोस्ट पर भूचाल, अब हाथ जोड़कर मांग रही माफी - madhya pradesh congress  leader rekha jain apology ...

 

विवादित पोस्ट पर बवाल, कांग्रेस नेत्री ने मांगी माफी

जबलपुर: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल करने के बाद कांग्रेस की पूर्व महिला नगर अध्यक्ष को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने भगवान परशुराम की तुलना औरंगजेब से करते हुए एक पोस्ट साझा की थी, जिससे हिंदू संगठनों और पार्टी में नाराजगी फैल गई। कांग्रेस नेत्री को पार्टी ने नोटिस जारी किया, जिसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए पोस्ट डिलीट कर दी।

औरंगजेब और परशुराम की तुलना से भड़का विवाद

रेखा विनोद जैन ने कथाकार मणिका मोहिनी का हवाला देते हुए एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें कहा गया था कि औरंगजेब ने अपने भाई का सिर काटकर अपने पिता को भेंट किया था, जबकि परशुराम ने अपनी माता का सिर काटकर अपने पिता को अर्पित किया था। पोस्ट में परशुराम को धर्म का प्रतीक मानने वालों पर टिप्पणी की गई, जिससे हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया।

पोस्ट डिलीट कर कांग्रेस नेत्री ने दी सफाई

विवाद बढ़ता देख रेखा विनोद जैन ने 12 मार्च की रात पोस्ट डिलीट कर दी। उन्होंने कहा कि यह गलती से वायरल हो गई थी। किसी ने उन्हें यह पोस्ट भेजी थी और बिना सोचे-समझे उन्होंने इसे साझा कर दिया। जब अगले दिन उन्हें एहसास हुआ कि पोस्ट विवादित है, तो उन्होंने तुरंत इसे हटा दिया और सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली।

पार्टी ने जारी किया नोटिस, नेत्री ने दिया जवाब

कांग्रेस ने विवादित पोस्ट को लेकर रेखा विनोद जैन को नोटिस भेजा। पार्टी से जवाब मांगने के बाद उन्होंने अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया और कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था। अब इस मामले में पार्टी अगली कार्रवाई तय करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *