Sikandar: सलमान खान की ‘सिकंदर’ का स्वैग , रश्मिका संग धमाकेदार डांस का टीजर रिलीज!

Sikandar(13)
साजिद नाडियावाला निर्मित सिकंदर (Sikandar) साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसमें सलमान खान (Salman Khan) लीड रोल में हैं। फिल्म की रिलीज को कुछ दिन ही बचे हैं और मेकर्स एक के बाद एक बम फोड़ रहे हैं। ट्रेलर जारी करने से पहले सिकंदर के एक और गाने की पहली झलक आ गई है। 

टीजर रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच सिकंदर को लेकर खूब बज बना हुआ है। अभी तक फिल्म का ट्रेलर आउट नहीं हुआ है, लेकिन दो गाने जोहरा जबीन और बम बम भोले पहले ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं। अब मेकर्स ने तीसरे गाने की झलक भी शेयर कर दी है।

रश्मिका संग नाचा सिकंदर

सिकंदर के तीसरे गाने का टाइटल सिकंदर नाचे(Sikandar Naache) है। सोमवार को सलमान खान ने अपने तीसरे गाने का टीजर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। छोटी सी क्लिप में सल्लू मियां ने अपना स्वैग दिखा दिया है। हाफ ओपेन हुडी में वह अपनी ऑन-स्क्रीन प्रेमिका रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। व्हाइट और गोल्डन आउटफिट में वह भी कहर बरपा रही हैं। गाने का थीम देखकर लगता है कि यह इस साल पार्टी सॉन्ग लिस्ट में अपनी जगह बना लेगा। अभी तो सिर्फ गाने का टीजर आया है। इसका पूरा गाना कल यानी मंगलवार को रिलीज किया जाएगा।

सलमान खान के स्वैग पर फिदा रश्मिका मंदाना

सिकंदर नाचे गाने में सलमान खान फुल स्वैग में दिख रहे हैं। ऐसे में फैंस का उन पर फिदा होना तो बनता है। एक यूजर ने लिखा, “स्वैग में सिकंदर।” एक ने कहा, “भारतीय सिनेमा का असली राजा।” एक फैन ने कमेंट किया, “भाईजान आग लगा रहे हैं।” एक ने लिखा, “टोटल बॉक्स ऑफिस ब्लास्ट।” एक और ने कहा, “असली बवाल तो कल आएगा।” एक ने तो यहां तक कह दिया है कि सिकंदर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। कुछ लोग अभी से इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।

सिकंदर की रिलीज डेट

एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी सिकंदर ईद पर रिलीज होने वाली है। हालांकि, अभी तक तारीख अनाउंस नहीं की गई है। सलमान खान 32 साल छोटी रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। फिल्म में प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल की भी अहम भूमिका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *