बिहार: तीन महीने से लापता पति की तलाश में बच्चों संग एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला, पुलिस से लगाई गुहार

दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के सारामोहनपुर से 9 जनवरी से लापता मनीष यादव की तलाश पुलिस तीन महीने बाद भी नहीं कर पाई है। इतना ही नहीं दरभंगा पुलिस अबतक एक भी नामजद आरोपी को गिरफ्तार तक नहीं कर सकी है।
सदर थाना की कार्यशैली से परेशान मनीष की पत्नी सलेखा देवी अपने बच्चों के साथ लगातार जिले के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी से मिलकर बरामदगी की गुहार लगा रही है। परेशान मनीष यादव की पत्नी ने कहा को अब वह एसएसपी कार्यालय पर अपने तीनो बच्चों के साथ धरना पर बैठेगी।
नौ जनवरी को दोस्तों के साथ घर से निकला था मनीष
मामला पिछले 9 जनवरी की शाम मनीष यादव अपने व्यवसायिक दोस्त राजेश कुमार ,पंकज कुमार और रणजीत कुमार के साथ घर निकला था। जो वापस नहीं लौटा तो सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्राथमिकी दर्ज होने के वावजूद पुलिस कोई कार्यवाई करने पर उन्होंने कई बार डीएसपी सदर अमित कुमार और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी से अपनी पति की बरामदगी की गुहार लगाई लेकिन कोई फायदा अभी तक नहीं मिला। पुलिस के द्वारा न तो अभीतक मनीष यादव को बरामद कर और न ही गायब करने वाले दोस्तों ही गिरफ्तार कर सकी है।
पुलिस आरोपियों को भी अबतक गिरफ्तार नहीं पाई
इस सम्बंध में पत्नी सलेखा देवी ने बताया कि अब वह अपने पति की बरामदगी के लिए एसएसपी कार्यालय पर अपने तीनो बच्चों के साथ धरना देगी। उसने बताया कि पिछले तीन महीने से पति लापता है। अब तब चार से पांच बार एसएसपी से मिल चुकी है।
लेकिन, वह हर बार कार्रवाई होने की बात कहते हैं। अब तक मेरे पति की बरामदगी नहीं हो रही है। पुलिस आरोपियों को भी अबतक गिरफ्तार भी नही कर सकी है।