मुजफ्फरनगर के सोरम गांव के 20 युवाओं का यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में चयन
मुजफ्फरनगर के सोरम गांव के 20 युवा यूपी पुलिस कांस्टेबल बने, गांव में जश्न का माहौल
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र स्थित सोरम गांव के 20 युवाओं ने सफलता प्राप्त की है। इनमें तीन युवतियां भी शामिल हैं। इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने चयनित उम्मीदवारों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया।
गांव के 20 युवाओं ने पाई सफलता
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम 13 मार्च को घोषित किए गए थे। सोरम गांव के 20 युवाओं ने इस परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव का नाम रोशन किया। सफल उम्मीदवारों में अविन्तका, साक्षी, स्विटी, जितेंद्र, धर्मेंद्र, सचिन, अक्षय, कार्तिक, आशीष, तुषार, कमल, प्रियांशु, अंशुल, अक्षित, विनीत, रिहान और संदीप शामिल हैं।
ग्रामीणों ने मनाया जश्न
गांव के प्रधान और वरिष्ठ नागरिकों ने इन युवाओं का सम्मान किया और उनकी सफलता को पूरे गांव के लिए गर्व की बात बताया। ग्रामीणों का मानना है कि इन सफल युवाओं से प्रेरणा लेकर अन्य युवा भी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे।
पहले भी दिखी थी गांव की प्रतिभा
इससे पहले भी मुजफ्फरनगर जिले के अन्य गांवों में बड़ी संख्या में युवाओं का पुलिस भर्ती में चयन हो चुका है। इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि गांवों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। सही मार्गदर्शन और मेहनत से हर युवा अपने सपनों को साकार कर सकता है।