बिहार: सौतेले बेटे ने गला दबाकर मां की हत्या, इस वजह से उतारा मौत के घाट

Meaning-of-Crime-under-IPC-1-999x580

बिहार के गया जिले में आपसी विवाद में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। यह घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि महकार थाना क्षेत्र के श्यामनगर गांव में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतका की पहचान श्यामनगर गांव के रहने वाले बृज यादव की 42 वर्षीय शिला देवी के रूप में हुई है।

तत्काल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। हालांकि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन, स्थानीय लोग दबे जुबान से बता रहे हैं कि काफी दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था। घरेलू विवाद के कारण महिला की गला दबाकर हत्या किया गया है।

इस संबंध में सीनियर एसपी ने बताया कि घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।

वहीं उन्होंने बताया कि नीमचक बथानी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। साथ ही घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम भेजा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *