स्मार्ट सड़कों से नई दिल्ली बनेगी वर्ल्ड क्लास, एनडीएमसी देगी बेहतरीन सुविधाएं

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) स्मार्ट सड़कों के माध्यम से नई दिल्ली को विश्वस्तरीय बनाएगी। इन सड़कों का न केवल सौन्दर्यीकरण होगा, बल्कि डिजाइन लोगों की सुरक्षा, सुविधा और अनुभव को प्राथमिकता देते हुए तैयार होगा।
एनडीएमसी का कहना है कि यह पहल नई दिल्ली की सड़कों पर यातायात की सुगमता को बढ़ाने, सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और नागरिकों के लिए बेहतर शहरी जीवन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। एनडीएमसी की ओर से स्मार्ट सड़कों पर आधुनिक कियोस्क, स्ट्रीट फर्नीचर, पार्किंग और सिटिंग प्लाजा जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।