Chhaava Worldwide Collection: विक्की कौशल की ‘छावा’ ने रचा इतिहास , 31 दिनों में किया 752.81 करोड़ का कलेक्शन!

12_02_2025-vicky_kaushal_chhaava_collection_23882942_93828173

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ को सिनेमाघरों में आए हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। ये फिल्म इंडिया और दुनियाभर में 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी। फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी। देखते ही देखते छावा को सिनेमाघरों में लगे हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन इंडिया में दूर वर्ल्डवाइड सिंहासन से भी इस ऐतिहासिक फिल्म को हिलाना काफी मुश्किल है।

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म न सिर्फ वर्ल्डवाइड अच्छी कमाई कर रही है, बल्कि अब तक कई फिल्मों को धूल भी चटा चुकी है। छावा के सामने न तो सुल्तान का बस चला और न ही ‘तारा सिंह’ की गदर 2 का। कई बड़ी फिल्मों का काम तमाम करने वाली छावा ने 31 दिनों में कितनी कमाई की है और साथ ही बॉलीवुड के ‘सिकंदर’ सलमान खान के लिए छावा के किस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल है, चलिए जानते हैं पूरे आंकड़े:

 छावा ने 31 दिनों में वर्ल्डवाइड मचाया तहलका

विक्की कौशल एक बेहतरीन कलाकार हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं है। वह अब तक कई ऐसे किरदार निभा चुके हैं, जो बड़े-बड़े एक्टर्स के लिए मुश्किल था। उनके निभाए रोल्स के लिए तो अभिनेता को तारीफ मिली, लेकिन ‘छावा’ से पहले उनकी फिल्में कमर्शियली बॉक्स ऑफिस पर वैसी कमाई नहीं कर पा रही थी, जिसकी चाहत कहीं न कहीं हर एक्टर को होती है।

हालांकि, अब छावा ने देर से ही सही एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो भाईजान सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ के लिए भी तोड़ना नामुमकिन हो सकता है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा ने 31 दिनों में दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 752.81 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

क्या ‘सिकंदर’ के बस का होगा छावा का रिकॉर्ड तोड़ना?

पहले तो आपको बता दें कि छावा  को आमिर खान और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पीके’ के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए महज 9 करोड़ रुपए और चाहिए। पीके का टोटल कलेक्शन 761 करोड़ के आसपास था। इसके अलावा आपको जानकारी दे दें कि सलमान खान की ‘सिकंदर’ के लिए विक्की कौशल की ‘छावा’ का 752.81 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल क्यों हैं।

दबंग खान की फैन फॉलोइंग भले ही विक्की कौशल से कई गुना ज्यादा हो, लेकिन ‘बजरंगी भाईजान’ के अलावा अब तक सलमान खान की फिल्में दुनियाभर में 600 करोड़ से बहुत ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाई हैं। पिछले कुछ साल तो टाइगर 3 और किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल रही। ऐसे में सलमान खान के लिए छावा का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *