आगरा में व्यापारी की हत्या, पत्नी ने कबूला गुनाह, गला घोंटकर शव को ऑटो से मथुरा ले जाकर फेंका
आगरा के जगदीशपुरा इलाके के बोदला मार्ग निवासी 35 वर्षीय व्यापारी जितेंद्र बघेल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जितेंद्र, जो बांस-बल्ली का व्यापार करते थे, 11 मार्च की शाम से लापता थे। अगले दिन यानी 12 मार्च को उनका शव मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में बरामद हुआ।
पुलिस ने जब शव की पहचान की, तो जांच में जितेंद्र की पत्नी नीतू का नाम सामने आया। संदेह के आधार पर पुलिस ने नीतू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। नीतू ने स्वीकार किया कि उसने खुद अपने पति का गला घोंटकर हत्या की और शव को ऑटो से मथुरा ले जाकर फेंक दिया।
हालांकि, पुलिस को शक है कि नीतू अकेले इस अपराध को अंजाम नहीं दे सकती थी। मामले की गहराई से जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित संदिग्धों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
यह हत्या क्यों और कैसे हुई, इसके पीछे का असली कारण अब भी पुलिस की जांच का हिस्सा बना हुआ है। जितेंद्र के परिवार और रिश्तेदारों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस नीतू के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर मामले को आगे बढ़ा रही है।