ट्रक और बाईक से हुई टक्कर मौके पर दो की मौत, महिला हुई घायल

एपीएस न्यूज, महराजगंज
देवब्रत यादव
महराजगंज। शिकारपुर स्थित दरौली टोला अजमतपुर निवासी चकलेट पुत्र जगदीश और उनके रिस्तेदार गणेश संडा सिसवा बाजार अंकिता संडा सिसवा बाजार चकलेट पुत्र जगदीश निवासी दरौली टोला अजमतपुर और गणेश निवासी संडा सिसवा बाजार महराजगंज आ रहे थे कि बैकुंठपुर एलआईसी के पास महराजगंज से शिकारपुर के तरफ जा रही ट्रक से आमने सामने टक्कर होने से दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जब कि महिला गंभीर रूप से घायल है जिसका ईलाज अस्पताल मे चल रहा है।
बताया जा रहा है कि अंकिता की बहन दरौली टोला अजमतपुर मे रहती हैं और अपने माँ के लिए जो किसी हस्पिटल मे भर्ती है उन्ही के लिए खाना ले कर आ रही थी कि घटना घट गया और देखते ही देखते दो की मौत हो गयी।
यह घटना करीब 9 के आस पास की बताई जा रहा है।
घटना स्थल पर चौकी प्रभारी मय फोर्स सहित पहुँच कर जायजा लिए।