Delhi Crime :सागरपुर में नाबालिगों पर चाकू से हमला, एक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

sasatava-ma-katha-haii-ghatana_1444db9a796c9423c7fd8cc54654689c

दिल्ली के सागरपुर इलाके का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें नजर आ रहा है कि कैसे कुछ लोग दो नाबालिग लड़कों को चाकू मारते हैं और आसपास खड़ी भीड़ तमाशबीन बनी रहती है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

चाकू निकाल कर दोनों पर ताबड़तोड़ वार

ये घटना मंगलवार रात को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सागरपुर की इंदिरा पार्क कॉलोनी की बताई जा रही है। जब लकी और उसका दोस्त अजय अपने घर के पास दूसरी गली में खड़े थे। तभी अन्य तीन युवक उनके पास आएऔर मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते उनमें से एक ने चाकू निकाल कर दोनों पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। आरोपी दोनों नाबालिगों को चाकू मारकर फरार हो गए।

इस घटना में अजय को मौत हो गई जबकि लकी गंभीर हालत में अस्पताल में है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *