“उनकी दुनिया अलग है” – Gajraj Rao ने क्यों कहा ऐसा करण जौहर और भंसाली के लिए?

2018 में आई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘बधाई हो’ में अहम भूमिका निभाकर सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता गजराज राव अब तक कई अलग-अलग भूमिकाओं में देखने को मिले हैं। इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा का समय बिता चुके अभिनेता ने अपने जैसे मध्यम आयु वर्ग के अभिनेताओं के बीच इंडस्ट्री में होने वाली प्रतिस्पर्धा पर बात की। साथ ही उन्होंने करण जौहर और संजय लीला भंसाली जैसे फिल्म निर्माता-निर्देशकों द्वारा उनकी अनदेखी करने पर भी अपने विचार रखे। अभिनेता ने कहा कि बेशक उन्हें करण जौहर और संजय लीला भंसाली जैसे नामचीन और बड़े निर्माताओं द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर पहले दुख होता था, लेकिन फिर उनकी पत्नी ने उनसे कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर उन्हें अच्छा लगा और उन्होंने फिर निराशा नहीं जताई।
पत्नी की सलाह ने बदल दिया नजरिया
शेखर कपूर की यादगार फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाले अभिनेता ने फीवर एफएम के साथ बातचीत में कहा, “मैंने हमेशा चूहे की दौड़ और प्रतिस्पर्धा से बचने की कोशिश की है। मैं खरगोश नहीं बनना चाहता, मैं कछुआ बनकर खुश हूं। मुझे इस सब झंझट में नहीं पड़ना। करीब दो साल पहले मुझे एक एहसास हुआ। मैं वास्तव में करण जौहर, रोहित शेट्टी और संजय लीला भंसाली जैसे बड़े फिल्म निर्माताओं के साथ काम करना चाहता था। मैंने इन तक पहुंचने की कोशिशि भी की और अनदेखा किए जाने से चिढ़ता भी था, निराश भी होता था। तब मेरी पत्नी ने मुझे एक बहुत सही बात बताई। उसने मुझसे कहा, तुम उन लोगों की नजर में भी नहीं हो। उनकी दुनिया ही दूसरे लोगों से बनी हुई है। तुम्हें उन फिल्म निर्माताओं के साथ काम करना चाहिए, जो तुम्हारे साथ काम करना चाहते हैं। तुम्हें उन्हें अपना करण जौहर और भंसाली समझना चाहिए।”
सोनम नायर हैं मेरी भंसाली
अभिनेता ने आगे कहा, “पत्नी की ये सलाह मेरे लिए वो पल था, जिसने मुझे जगा दिया, मुझे नया नजरिया दिया। मैंने इतने लंबे वक्त तक करण जौहर और भंसाली के साथ करने की उम्मीद रखी और ये मुझे अंदर ही अंदर परेशान कर रहा था। मैं उन्हें संदेश देने की कोशिश कर रहा था और वो मुझ पर ध्यान ही नहीं दे रहे थे। अब हितेश भाटिया मेरे रोहित शेट्टी हैं। सोनम नायर मेरी भंसाली हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कि मैं अब भंसाली के साथ काम नहीं करना चाहता। ये जब होना होगा तब होगा, लेकिन उनके साथ काम करने की मेरी प्रबल इच्छा अब नहीं रही है।
‘दोपहिया’ और ‘डब्बा कार्टेल’ में नजर आए थे गजराज
इस दौरान गजराज राव ने ये स्वीकार किया कि उनकी उम्र के कलाकारों में चुनने के लिए निर्माता-निर्देशकों के पास ज्यादा कलाकार नहीं है, लेकिन अपने नए नजरिए और अभिनय के अलग दृष्टिकोण के चलते वो प्रतिस्पर्धा के बारे में ज्यादा नहीं सोचते। वर्कफ्रंट की बात करें तो गजराज राव हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘दोपहयिा’ और नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में नजर आए थे।