अस्पताल में हंगामा, इलाज के लिए 40 हजार न देने पर बाहर निकाला, मरीज की मौत
शहर के एमएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद हंगामा मच गया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने एडवांस ₹40,000 मांगे, जो तुरंत न देने पर घायल को अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया। इस लापरवाही के कारण उसकी जान चली गई।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर आर.पी. सिंह हाथ में डंडा और उनका बेटा हथियार लिए परिजनों को धमकाते नजर आ रहा है।
परिजनों का आरोप – इलाज नहीं मिला, इसलिए हुई मौत
शिवपुरी निवासी अशोक खटीक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके परिवार वाले तुरंत उन्हें एमएम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने पहले एडवांस फीस की मांग की।
परिजनों का कहना है कि जब वे तुरंत ₹40,000 नहीं दे पाए, तो डॉक्टर ने इलाज रोक दिया और घायल को अस्पताल से बाहर फेंक दिया। जब परिजनों ने विरोध किया तो डॉक्टर और उनके बेटे ने लाठियां चलाईं और धमकाया।
शव रखकर किया चक्का जाम, पुलिस जांच में जुटी
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।