रंजिश, साजिश और मौत: भाजपा नेता की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा!

BJP नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या में सपा नेता समेत छह पर केस, बेटे ने कहा - 'राजनीतिक रंजिश में हुआ मर्डर' - BJP Leader Gulfam Singh Yadav Murder Case Son

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र के दबथरा हिमांचल गांव में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख रवि यादव, उनके पिता महेश यादव, फार्मासिस्ट डॉ. मुकेश यादव, धर्मवीर उर्फ धम्मा समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुरानी रंजिश बनी मौत की वजह?

बताया जा रहा है कि फार्मासिस्ट डॉ. मुकेश यादव और गुलफाम सिंह के बीच 1998 से रंजिश थी, जब गुलफाम सिंह पर मुकेश यादव के पिता की हत्या का आरोप लगा था। इसके अलावा, ब्लॉक प्रमुख रवि यादव से भी भाजपा नेता का टकराव था, क्योंकि उनके बेटे दिव्य प्रकाश की चुनावी हार में यह बड़ा कारण माना जा रहा है।

साजिश के तहत दिया गया ज़हरीला इंजेक्शन

सोमवार दोपहर करीब 1 बजे भाजपा नेता गुलफाम सिंह अपने घर में चारपाई पर बैठे थे। तभी धर्मवीर उर्फ धम्मा और दो अन्य व्यक्ति अपाचे बाइक से आए। तीनों ने नेता से दुआ-सलाम की, उन्हें पानी पिलाने को कहा और फिर अचानक उन पर हमला कर दिया।

नेता को जबरदस्ती पकड़कर पेट में एक जहरीला इंजेक्शन घोंप दिया गया। जब उन्होंने शोर मचाया तो कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावर अवैध हथियार लहराते हुए फरार हो गए। मौके पर एक हेलमेट और सिरिंज छोड़ गए, जो हत्या की साजिश की गहराई को दर्शाता है।

अंतिम फोन कॉल और पुलिस जांच

मौत से पहले, भाजपा नेता गुलफाम सिंह ने अपने बेटे दिव्य प्रकाश से फोन पर बात की और पूरी घटना बताई। बेटे ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *