छतरपुर टीआई खुदकुशी केस में नया मोड़
लव ट्रायंगल से जुड़ा ब्लैकमेलिंग केस
छतरपुर पुलिस ने टीआई अरविंद कुजूर खुदकुशी केस में नया मोड़ लाते हुए छह दिन बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में शुरुआत से ही लव ट्रायंगल की बात सामने आ रही थी। पुलिस ने टीआई की कथित गर्लफ्रेंड आशी राजा और उसके बॉयफ्रेंड सोनू परमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों टीआई को ब्लैकमेल कर उनसे महंगे गिफ्ट लेते थे और इसी पैसे से आशी ऐशो-आराम की जिंदगी जी रही थी।
6 मार्च को खुद को गोली मारी थी
टीआई अरविंद कुजूर ने 6 मार्च को अपने किराए के मकान में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस जांच में सामने आया कि वह 21 साल की आशी राजा के प्यार में थे, जो उनके साथ रिश्ते में थी। लेकिन आशी और उसका बॉयफ्रेंड सोनू परमार उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे।
महंगे गिफ्ट और बढ़ती मांगें
टीआई ने आशी को कई महंगे गिफ्ट दिए थे, जिनमें डायमंड का नेकलेस, गुच्ची का बैग और एक प्लॉट शामिल था। इतना ही नहीं, सोनू परमार को भी उन्होंने एक कार और आईफोन गिफ्ट किया था। जैसे-जैसे उनकी डिमांड बढ़ती गई, टीआई मानसिक तनाव में आ गए और उन्होंने खुदकुशी कर ली।
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें 5 मार्च को आशी और सोनू को टीआई कुजूर के घर जाते हुए देखा गया। वे लगभग 30 घंटे तक वहां रुके। 6 मार्च की शाम को दोनों वहां से निकल गए, और कुछ ही देर बाद टीआई ने आत्महत्या कर ली।
टीआई केयरटेकर का बयान
टीआई के केयरटेकर दीपक अहिरवार ने बताया कि जब आशी और सोनू चले गए, तो उसने टीआई से बात करने की कोशिश की। उस समय टीआई ने कहा कि वह सुसाइड कर लेंगे। जब केयरटेकर ने दोबारा पूछा, तो फिर से वही जवाब मिला।
आरोपियों के पास से बरामद सामान
पुलिस ने आशी के पास से डेढ़ लाख का गुच्ची बैग, डायमंड नेकलेस, आईफोन, सोने के झुमके, दो प्लॉट के कागजात और एक कार बरामद की है। सोनू के पास से सफारी कार और आईफोन मिला है। पुलिस का कहना है कि ये सभी सामान टीआई कुजूर ने ही खरीदे थे।
टीआई और आशी की व्हाट्सएप चैट
टीआई और आशी के बीच हुई व्हाट्सएप चैट में यह सामने आया कि वे पन्ना रोड पर एक घर खरीदने की योजना बना रहे थे। पुलिस को शक है कि टीआई आशी से शादी करना चाहते थे, लेकिन आशी उन्हें टाल रही थी और सोनू से शादी करना चाहती थी।
आशी की लग्जरी लाइफस्टाइल
सूत्रों के अनुसार, आशी साधारण परिवार से आती है, लेकिन पिछले एक साल में उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई थी। वह महंगे गिफ्ट्स, कार और ब्रांडेड सामानों के साथ लग्जरी लाइफ जी रही थी। सोशल मीडिया पर उसकी पोस्ट भी इस बात की गवाही देती हैं कि वह ऐशो-आराम की जिंदगी बिता रही थी।
जांच जारी
छतरपुर पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। आशी और सोनू से पूछताछ की जा रही है, और टीआई कुजूर के पैसों के स्रोत की भी जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि आखिर टीआई के पास इतना पैसा कहां से आया।