इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की दोहरी जिंदगी: दिन में बनाता था रील, रात में करता था लूट, 16 हजार फॉलोअर्स के साथ गिरफ्तार

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की दोहरी जिंदगी: दिन में बनाता था रील, रात में करता था लूट, 16 हजार फॉलोअर्स के साथ गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पवन को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिन में इंस्टाग्राम पर रील बनाता था और रात को लूट की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी के इंस्टाग्राम पर करीब 16 हजार फॉलोअर्स हैं। झपटमारी की एक शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो आरोपी की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने इस इन्फ्लुएंसर को गिरफ्तार किया। इसके पास से रुपये और स्कूटी भी जब्त की गई है।

उत्तरी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पवन दिन में इंस्टाग्राम पर रील बनाता था और रात में राह चलते लोगों के साथ झपटमारी करता था। इंस्टाग्राम पर आरोपी के करीब 16 हजार फॉलोअर्स हैं। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर सीजे_केल्वीन_105 नाम से पेज बना रखा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी पवन ने बीते 4 मार्च को एक लूट की घटना को अंजाम दिया था।

आरोपी ने दिल्ली के सेंट स्टीफन हॉस्पिटल के पास से जा रहे एक शख्स का बैग छीन कर मौके से भाग गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की स्कूटी की पहचान की।
इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पवन के पास से पुलिस ने 1.10 लाख रुपये बरामद किए हैं और उसकी स्कूटी भी जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी इसी तरह की एक लूट में शामिल रहा है।

सीसीटीवी फुटेज से हुई संदिग्ध स्कूटी सवार की पहचान 

सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध स्कूटी सवार को देखा गया। पुलिस ने स्कूटी की संभावित रजिस्ट्रेशन संख्या की पहचान की, जो मदनगीर के पते से मेल खाती थी। आरोपी को पकड़ने के बाद, पुलिस ने झपटमारी में इस्तेमाल की गई स्कूटी और छीने गए बैग को बरामद कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *