इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की दोहरी जिंदगी: दिन में बनाता था रील, रात में करता था लूट, 16 हजार फॉलोअर्स के साथ गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पवन को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिन में इंस्टाग्राम पर रील बनाता था और रात को लूट की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी के इंस्टाग्राम पर करीब 16 हजार फॉलोअर्स हैं। झपटमारी की एक शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो आरोपी की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने इस इन्फ्लुएंसर को गिरफ्तार किया। इसके पास से रुपये और स्कूटी भी जब्त की गई है।
उत्तरी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पवन दिन में इंस्टाग्राम पर रील बनाता था और रात में राह चलते लोगों के साथ झपटमारी करता था। इंस्टाग्राम पर आरोपी के करीब 16 हजार फॉलोअर्स हैं। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर सीजे_केल्वीन_105 नाम से पेज बना रखा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी पवन ने बीते 4 मार्च को एक लूट की घटना को अंजाम दिया था।