Sunny Deol :सनी देओल का बड़ा दांव – एक के बाद एक तीन बड़ी फिल्मों की तैयारी!

jata-ma-thakhaga-sana-ka-thamathara-ekashana_edd1f84781be3eddb6825822d750df8b

सनी देओल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म जाट को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म के ट्रेलर और टीजर ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है, वहीं अब प्रशंसकों को उनकी इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है। वहीं जाट के अलावा भी सनी के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं, जिनमें लाहौर 1947 से लेकर बॉर्डर 2 तक शामिल हैं।

जाट

सनी देओल की फिल्म जाट चर्चा में बनी है। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा राणातुंगा के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच जबर्दस्त एक्शन देखने को मिलेगा। सनी ने जॉट का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें वह दमदार अंदाज में एक हॉल में एंट्री करते दिखाई देते हैं और फिर दुश्मनों को मार गिराते हैं। वो पंखे से दुश्मनों को मारते हैं। इस एक्शन के बीच वो चिल्लाकर कहते हैं – “मैं जाट हूं।” निर्देशक-अभिनेता गोपीचंद की फिल्म ‘जाट’ हिंदी के साथ तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी। फिल्म में सनी के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

लाहौर 1947

राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘लाहौर 1947’ में भी सनी देओल नजर आएंगे। इस फिल्म में अभिमन्यु सिंह को निर्माताओं ने विलेन के भूमिका के लिए चुना है। फिल्म में सनी के अलावा अली फजल, शबाना आजमी और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। सनी देओल की इस मूवी को आमिर खान के बैनर तले बनाया जा रहा है।

बॉर्डर 2

बॉर्डर के सुपरहिट होने बाद प्रशंसकों को इसके दूसरे भाग का इंतजार था। वहीं कुछ समय पहले फिल्म बॉर्डर 2 के आने की आधिकारिक घोषणा ने प्रशंसकों को खुश कर दिया। सनी देओल एक बार फिर वही जज्बा और देशप्रेम का वही जुनून लेकर आ रहे हैं। फिल्म में सनी के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे।

गदर 3?

गदर 2 की सफलता के बाद प्रशंसक गदर 3 के आने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गदर 3 भी आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *