पूर्णिया: किशनगंज में भीषण आग, दर्जनभर घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

किशनगंज में कोचाधामन थाना क्षेत्र में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। जहां आग लगने से करीब दर्जनभर घर जलकर राख हो गए हैं। घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के सोंथा-गुड़िया बस्ती में गांव में बीते देर रात्रि अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
जहां देखते ही देखते आग की लपटों ने दर्जनभर आवासीय घरों को जलाकर राख कर दिया है। जिसमें मवेशी घर, आवासीय घर, जलावन घर और पुआल के ढेर और कई कीमती सामान शामिल है।
इधर आग लगने की सूचना कोचाधामन थाना और अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर किशनगंज, कोचाधामन और बिशनपुर के अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने में करीब 2 घंटे का समय लग गया। इस दौरान पीड़ितों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।