नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव, जानें पूरी जानकारी

Indian-Railway_1714016399676_1714016399904

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो अपनी ट्रेन की स्थिति पता करके निकले। होली को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदल दिए हैं। होली पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली स्टेशन से संचालित होने वाली 11 से अधिक ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदला है। यह भी निर्णय लिया गया है कि होली स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 16 से संचालित की जाए। इस नीति से स्टेशन पर भीड़ कम होगी और यात्री आसानी से ट्रेन यात्रा कर सकेंगे।

वैशाली एक्सप्रेस अब प्लेटफॉर्म नंबर 8 की जगह 16 से रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन 7 की जगह 16 से रवाना होगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 12425 नई दिल्ली-जम्मू तवी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 16 की जगह 12 से जाएगी। ट्रेन संख्या 12230 लखनऊ मेल नई दिल्ली प्लेटफॉर्म नंबर 16 की जगह 12 से रवाना होगी।

दिल्ली-बनारस प्लेटफॉर्म नंबर 15 की जगह 6 से चलेगी। ट्रेन संख्या 12003 लखनऊ से नई दिल्ली पहुंचने पर प्लेटफॉर्म संख्या 6 की जगह 8 नंबर प्लेटफॉर्म पर आएगी। ट्रेन संख्या 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 16 की जगह 15 से चलेगी। ट्रेन संख्या 12302/12306 हावड़ा राजधानी को प्लेटफॉर्म नंबर 15 की जगह 14 से संचालित किया जाएगा। सियालदह एसी दुरंतो प्लेटफॉर्म नंबर 13 की जगह 9 से चलेगी।

ट्रेन संख्या 12398 महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ली-गया जंक्शन प्लेटफॉर्म नंबर 6 की जगह 12 से और ट्रेन संख्या 14211/12420 गोमती एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 12 की जगह 5 से चलेगी। लिहाजा घर से निकलने के पहले यात्री अपने-अपने ट्रेनों की जानकारी लेकर ही स्टेशन पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *