महू हिंसा: नानक ठाकुर ने अनवर खान की दुकान और परिवार को बचाया, इंसानियत की मिसाल
इंदौर: महू में हुई हिंसा के दौरान कई परिवारों पर संकट आ गया था। इसी बीच नानक ठाकुर ने अनवर खान और उनके परिवार की मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश की। हिंसा के दौरान अनवर खान की चूड़ी दुकान की छत पर आग लग गई थी, लेकिन नानक ठाकुर ने बिना किसी डर के फायर ब्रिगेड बुलाकर दुकान को जलने से बचाया। उन्होंने अनवर के पूरे परिवार को अपने घर में शरण भी दी।
कैसे भड़की हिंसा?
महू निवासी नानक ठाकुर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मैच देख रहे थे, जब उन्होंने जुलूस की आवाज सुनी। सड़क पर भगदड़ मच गई, और दुकानों पर पथराव, बाइक जलाने जैसी घटनाएं होने लगीं। हिंसा के बीच अनवर खान उनके साथ थे। अचानक कुछ उपद्रवियों ने कागज में आग लगाकर दुकान की छत पर फेंक दिया, जिससे आग फैलने लगी।
मदद के लिए आगे आए ठाकुर
नानक ठाकुर ने तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया, जिससे आग बुझाई गई। हालांकि, अनवर की दुकान का ऊपरी हिस्सा जल गया था, लेकिन अंदर आग फैलने से पहले ही उसे काबू में कर लिया गया।
परिवार के लोग सदमे में थे
हिंसा के बीच अनवर का परिवार बेहद डरा हुआ था। उनकी पत्नी बेहोश हो गईं, और घर के लोग रोने लगे। नानक ठाकुर ने उन्हें अपने घर में शरण दी, बच्चों को समझाया और पानी पिलाकर उन्हें हिम्मत दी।
अनवर खान ने ठाकुर की सराहना की
अनवर खान ने कहा कि हिंसा के दौरान मार्केट में गाड़ियों को जलाया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने कहा, “मेरे पड़ोसी नानक ठाकुर ने मेरी और मेरे परिवार की जान बचाई।”