बुजुर्ग महिला से ठगी: दो युवकों ने टेंपो के पीछे ले जाकर दिया धोखा, उड़े होश

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार की शाम बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर सोने व चांदी के गहने उड़ा लिए।
पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं, जिसके जरिए पुलिस बदमाशों की पहचान कर रही है।
पीड़िता बसंती शाहबाद डेयरी स्थित बी ब्लॉक में रहती हैं। बसंती ने बताया कि वह रविवार की शाम करीब छह बजे पास के ही एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई थी। वहां से लौटने के दौरान रास्ते में दो लड़के मिले।
लड़के उन्हें बातों में उलझाकर सड़क किनारे खड़े दो टेंपो के पीछे ले गए, जहां दोनों नीचे बैठ गए।
फिर उन्होंने फूंक मारी, जिसके बाद उसे बेहोशी छा गई। उसके बाद दोनों ने उससे सोने के दो झुमके, गले का एक लॉकेट समेत एक जोड़ी पायल उतरवा ली। कुछ देर बाद होश आने पर गहनों को गायब पाया। पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस जांच कर रही है।