RC 16 : राम चरण की फिल्म में एआर रहमान का संगीत, शूटिंग का नया अपडेट सामने आया

राम चरण ने अपनी अगली फिल्म पर ध्यान केंद्रित कर लिया है। वह बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित अपनी अगली फिल्म के निर्माण में जुटे हुए हैं। फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है। समय-समय पर फिल्म से जुड़ी नई जानकारियां भी सामने आ रही हैं। वहीं, अब फिल्म से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है, जो इसकी शूटिंग से जुड़ा है।
फिल्म का नया शड्यूल
हैदराबाद में फिल्म के नए शेड्यूल की शूटिंग बीते दिन से शुरू हो चुकी है। यह शेड्यूल कुछ दिनों तक हैदराबाद में ही चलेगा। यह काफी महत्वपूर्ण शेड्यूल है, जिसमें राम चरण और जान्हवी कपूर के मुख्य दृश्यों की शूटिंग अभी चल रही है। इसके बारे में अन्य जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी। इससे पहले शिवा राजकुमार का भी लुक टेस्ट पूरा किया गया था।
जान्हवी-राम चरण की साथ में पहली फिल्म
हाल ही में क्रिकेट से जुड़े कुछ मुख्य दृश्यों की शूटिंग एक विशेष रूप से निर्मित स्टेडियम सेट में की गई। इस फिल्म में राम चरण बिल्कुल नए लुक में नजर आएंगे, जिसका संगीत एआर रहमान ने दिया है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर को मुख्य भूमिका में लिया गया है, जो राम चरण के साथ उनकी पहली फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण पुष्पा के बैनर मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा किया जा रहा है।