Shah Rukh Khan: शाहरुख खान पर मन्नत के विस्तार को लेकर विवाद, बिना अनुमति बंगले के विस्तार का आरोप

shah-rukh-khan-vaishno-devi

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख खान के बंंगले मन्नत की बहुत चर्चा रहती है। अब इसे लेकर उनपर आरोप लगाया है कि वह बिना अनुमति इसके विस्तार की योजना बना रहे हैं। जानिए आखिर क्या है पूरा मामला, किसने और क्यों लगाया यह आरोप।

कोई भी निर्माण अनुमति के बाद ही हो सकता है

अभिनेता शाहरुख खान अपने मुंबई स्थित बांद्रा के बंगले मन्नत में कुछ बदलाव की योजना बना रहे थे। इससे पहले उनके सामने एक समस्या आकर खड़ी हो गई है। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार एक सामाजिक कार्यकर्ता संतोष दौंडकर ने अभिनेता के खिलाफ राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) का रुख किया है। इसमें संतोष ने अभिनेता और महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (MCZMA) पर कोस्टल रेगुलेशन जोन (सीआरजेड) की अनुमति लिए बिना बंगले में बदलाव का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहरुख खान छह मंजिला बंगले का विस्तार करने और दो मंजिलें जोड़ने की योजना बना रहे हैं। साथ ही अभिनेता पर बंगले को लेकर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया है।

सबूत पेश करने को कहा

अभिनेता शाहरुख खान के बंगले मन्नत पर जो भी आरोप लगे हैं। उसके लिए एनजीटी ने संतोष को सबूत पेश करने को कहा है। न्यायिक सदस्य दिनेश कुमार सिंह और विशेषज्ञ सदस्य विजय कुलकर्णी का पीठ ने कहा, ‘यदि परियोजना प्रस्तावक या एमसीजेडएमए द्वारा उपरोक्त प्रक्रिया का कोई उल्लंघन किया गया है, तो अपीलकर्ता द्वारा इसे चार सप्ताह के भीतर विशेष रूप से इसके समर्थन में साक्ष्य के साथ प्रस्तुत किया जा सकता है, ऐसा न करने पर हमारे पास इस ट्रिब्यूनल के आदेश का पालन न करने के लिए वर्तमान अपील को स्वीकार करने के चरण में ही खारिज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।’ इस मामले की अगली सुनवाई एनजीटी 23 अप्रैल को करेगा।

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान नजर आएंगी। यह एक एक्शन फिल्म होगी। फिल्म ‘किंग’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *