भोपाल में स्कूलों को मिली बम धमकी, जांच में निकली फर्जी

Schools Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब इन 8 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की  धमकी, मचा हड़कंप; जानें क्या है पूरा मामला | Times Now Navbharat

 

भोपाल: बीते 21 दिनों में दूसरी बार भोपाल के दो स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम धमकी मिली, जिससे पुलिस सतर्क हो गई। जैसे ही सूचना मिली, पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर तीनों स्कूलों की सघन जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। पुलिस ने इसे अफवाह करार देते हुए मामला दर्ज किया और ई-मेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है।

 

तीन स्कूलों को मिली धमकी

 

टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित सेंट मेरी स्कूल और केंद्रीय विद्यालय को धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसमें दोपहर 2:45 बजे बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी। गांधीनगर थाना क्षेत्र के पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली। स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे परिसर की जांच की गई। जांच के बाद यह साफ हुआ कि धमकी झूठी थी।

 

साइबर सेल कर रही जांच

 

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अब राज्य साइबर सेल और साइबर क्राइम पुलिस इस ई-मेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *