Randeep Hooda:रणदीप हुड्डा ‘रणतुंगा’ के किरदार में नजर आएंगे

ranaethapa-hadada-jata-pasatara_71dd1997a88625aee83dcc3d9ddb82ca

सनी देओल की आने वाली फिल्म ‘जाट’ के मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें एक नए किरदार और नए एक्टर का खुलासा किया है। इस नए वीडियो टीजर के जरिए मेकर्स ने फिल्म से रणदीप हुड्डा के लुक और किरदार का भी खुलासा किया है। फिल्म में रणदीप हुड्डा ‘रणतुंगा’ के किरदार में नजर आएंगे। इस धांसू वीडियो के जारी होते ही फैंस के बीच जाट फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है। इस वीडियो में रणदीप काफी खूंखार नजर आ रहे हैं। रणदीप के धांसू लुक ये बता रहा है कि रणदीप इस फिल्म में एक विलेन की भूमिका में होंगे, जिसका मुकाबला सनी देओल से होगा। इस वीडियो को रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।

रणदीप ने शेयर किया वीडियो

इस टीजर वीडियो की शुरूआत में रणदीप का किरदार कहता है, “मुझे अपना नाम बहुत पसंद है, रणतुंगा।” वीडियो में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है, जहां रणदीप हुड्डा काफी खूंखार दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “मेरा नाम है रणतुंगा। एक विभत्स लड़ाई के लिए के लिए स्टेज तैयार है।”

10 अप्रैल को रिलीज होगी ‘जाट’

पिछले दिनों रिलीज हुए फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया गया था। अब रणदीप हुड्डा के किरदार का ये धांसू वीडियो जारी कर मेकर्स ने ‘जाट’ को लेकर लोगों के अंदर और भी उत्सुकता पैदा कर दी है। सनी देओल स्टारर जाट एक एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसे गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित ये एक्शन फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *