Dragon Day 17 Box Office Collection: छावा की आंधी में भी प्रदीप रंगनाथन की ड्रैगन दबे पांव खूब नोट छाप रही है

10_03_2025-dragon_movie_17_days_23897649

साउथ की फिल्मों की अक्सर ही बॉलीवुड के शोर से अलग और खास होती है। पिछले कुछ वक्त से बॉक्स ऑफिस पर भी साउथ की फिल्मों का ही दबदबा देखने को मिल रहा था। हालांकि छावा (Chhaava) की रिलीज से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने एक लंबी सांस ली थी। मगर छावा की आंधी में भी प्रदीप रंगनाथन की ड्रैगन दबे पांव खूब नोट छाप रही है। वीकेंड का फायदा उठाते हुए मूवी ने 17वें दिन भी खूब नोट छापे हैं।

17वें दिन कितना हुआ कारोबार?

ड्रैगन मूवी ने 6.5 करोड़ रुपए के फर्स्ट डे कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी और महज 10 दिनों में ही इसने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। प्रदीप रंगनाथन की फिल्म ड्रैगन का बजट लगभग 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस लिहाज से फिल्म ने काफी तेजी से बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया है। बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा रखने वाली साइट Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने वीकेंड पर अपना ग्राफ बढ़ाते हुए बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ कलेक्शन किया है। खास बात है कि पिक्चर की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसे हिंदी में भी रिलीज करने का फैसला ले लिया है।

कौन है ड्रैगन में नजर आ रहे प्रदीप रंगनाथन?

आप में से जो लोग अभिनेता को नहीं जानते हैं उनको बता दें कि प्रदीप रंगनाथन पेशे से डायरेक्टर, एक्टर और यूट्यूबर हैं। मुख्य रूप से वो तमिल सिनेमा में काम करते हैं। प्रदीप ने फिल्म कोमाली (2019) से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में वो रवि मोहन और काजल अग्रवाल के साथ नजर आए थे। फैंस को ये फिल्म काफी पसंद आई थी। इसके बाद 2022 में वह लव टुडे में एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर सामने आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर रही थी। अभिनेता ने 2015 में शॉर्ट फिल्म व्हॉट्सऐप कधाल (2015) से फिल्म मेकिंग में अपना करियर शुरू किया था।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी एक आवारा लड़के की है जो अपने कॉलेज में कई बार फेल हो चुका है। वो केवल आवारा लड़को की तरह इधर-उधर घूमता है। लगातार इंजीनियरिंग में फेल होने के बाद उसकी गर्लफ्रेंड (अनुपमा परमेश्वरन) के उससे ब्रेकअप कर लेती है। नकली सर्टिफिकेट यूज करके वह एक हाई प्रोफाइल सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी ले लेता है। मगर उसके कॉलेज के प्रिंसिपल को उसकी धोखाधड़ी का पता चल जाता है। आगे कहानी कई दिलचस्प मोड़ लेती है जिसके लिए आपको फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *