सीएम योगी की कैबिनेट बैठक आज, मंत्रिमंडल विस्तार और संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार सुबह कैबिनेट बैठक आयोजित होगी, जिसमें विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद सीएम योगी मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे, जहां मंत्रियों को आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
जेवर एयरपोर्ट का कार्य तेज, पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
देर शाम मुख्यमंत्री जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे। इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए जाएंगे ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसका लोकार्पण कराया जा सके।
पीएम मोदी से सीएम योगी की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। करीब एक घंटे चली इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार, संगठनात्मक चुनाव और प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई।
महत्वपूर्ण बिंदु:
सीएम योगी ने पीएम मोदी से अप्रैल में जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए समय देने का अनुरोध किया।
मुलाकात में प्रदेश में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार और नए प्रदेश अध्यक्ष के नामों पर भी चर्चा हुई।
सूत्रों के मुताबिक, होली के बाद संभावित मंत्रिमंडल विस्तार में छह नए चेहरों को जगह मिल सकती है।
कुछ मंत्रियों को संगठन में भेजा जा सकता है और कुछ के विभागों में बदलाव संभव है।
भाजपा के सांगठनिक चुनाव के तहत जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने के साथ प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति भी होगी।
प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि संगठन और सरकार में कुछ अहम बदलाव जल्द देखने को मिल सकते हैं।