दिल्ली में सनसनीखेज हत्या: युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, आक्रोशित परिजनों ने हाईवे किया जाम

traffic_jam_in_delhi_1672631025

दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद हाईवे पर जाम लग गया है। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर लोगों को जाम की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौके पर पुलिस के आलाधिकारी जुटे हुए हैं। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया।

गाजीपुर में हुई हत्या के मामले पर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी-I विनीत कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली कि एक व्यक्ति घायल है। जब हम अस्पताल गए तो पता चला कि उसे गोली लगी है। शुरुआती जांच में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल, कई टीमें इस पर काम जुटी हुई हैं।

यूपी बॉर्डर पर लगा लंबा जाम
यूपी बॉर्डर गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर सोमवार सुबह कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। स्थिति यह है कि करीब 10 मिनट तक वाहनों को एक ही जगह पर रुकना पड़ रहा है। गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं। वहीं एम्बुलेंस तक को फंसना पड़ रहा है। हालांकि, मौके पर तैनात पुलिसकर्मी अतिआवश्यक वाहनों को किसी तरह निकाल रहे हैं।

हत्या के विरोध में हाईवे जाम
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गाजीपुर मंडी में युवक की हत्या का मामला सामने आने के  बाद दिल्ली के सीमा क्षेत्र में हाइवे जाम किया गया है। यूपी गेट से लेकर पूरे एनएच नौ पर पुलिस और यातायात कर्मियों को तैनात कर दिया गया है जो जाम खुलवाने में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *