Bareilly News: पीआरवी टीम पर हमला, सिपाही की यूनिफॉर्म फाड़कर धमकी दी – अगली बार बिना वर्दी आने की चेतावनी

Bareilly News: पीआरवी टीम पर हमला, सिपाही की यूनिफॉर्म फाड़कर धमकी दी – अगली बार बिना वर्दी आने की चेतावनी

सिपाही की यूनिफॉर्म फाड़कर धमकी दी

बरेली। गाड़ी ओवरटेक के दौरान हुई टक्कर के विवाद में आरोपित पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। पीआरवी टीम पर हमला कर एक सिपाही की वर्दी फाड़ दी। इतना ही नहीं धमकाते हुए कहा कि अगली बार बिना वर्दी के आना, सारा भूत उतार देंगे। हेड कांस्टेबल सुरेंद्र यादव की ओर से आरोपित विनोद राठौर, सत्यम गौड, विकास सिंह व दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई गई है। सभी फरार हैं।

फरीदपुर पुलिस के अनुसार, बरेली से फरीदपुर की ओर आ रही रोडवेज बस ने ओवरटेक करने के दौरान आयसर कैंटर ट्रक में साइड मार दी। साइड लगने से ट्रक की लाइट टूट गई। रोडवेज बस और ट्रक टोल प्लाजा पर रुके। तभी ट्रक चालक ने रोडवेज बस चालक को घेर लिया और मारपीट शुरू हो गई।

रोडवेज बस की सूचना पर पुलिस पहुंची

रोडवेज बस के स्टाफ ने डायल 112 पर सूचना दे दी। डायल 112 की पीआरवी 171 मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मी रोडवेज बस चालक और ट्रक चालक के बीच बातचीत करा रहे थे। इसी बीच कथित गौ रक्षकों की टीम भी मौके पर पहुंच गई। रोडवेज बस चालक ने 15 सौ रुपये ट्रक चालक को देने की बात कही। दोनों के बीच मामला निपटने लगा। तभी आरोपित विनोद राठौर आ धमका और पुलिसकर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी|

आरोपित ने पुलिसकर्मियों पर हमला

विरोध पर आरोपित ने साथियों संग पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। वर्दी फाड़ दी और धमकाते हुए कहा कि अगली बार बिना वर्दी के आना, सारा भूत उतार देंगे। इसी बीच किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। तब पुलिस हरकत में आई। पीआरवी 171 पर ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल सुरेंद्र यादव के शिकायती पत्र पवर रविवार शाम विनोद राठौर, सत्यम गौड़, विकास सिंह के अलावा दो अज्ञात युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई।

फरीदपुर इंस्पेक्टर क्राइम संतोष कुमार ने बताया कि प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपित विनोद का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। आरोपित खुद को कथित गोरक्षक भी बताते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *