Chhaava Worldwide Collection :इंडिया में तो छावा का क्रेज है ही, लेकिन विदेशों में दोगुना ज्यादा है, 600 करोड़ का आंकड़ा पार

12_02_2025-vicky_kaushal_chhaava_collection_23882942_93828173

साल 2025 की शुरुआत अगर किसी बॉलीवुड स्टार के लिए सबसे अच्छी हुई है, तो वह विक्की कौशल हैं। सैम बहादुर, जरा हटके जरा बचके और बैड न्यूज के साथ बैक टू बैक हिट फिल्म देने वाले अभिनेता बीते महीने 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ के साथ फिल्मी पर्दे पर आए। फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया, जो एक मराठा वीर योद्धा थे, जिन्होंने स्वराज्य को बचाने के लिए मुगल शासन का निडरता से सामना किया था।

700 करोड़ के एकदम नजदीक पहुंच चुकी

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा को आज सिनेमाघरों में लगे हुए 25 दिन पूरे हो चुके हैं और ये फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर सफलता का इतिहास लिख रही है। इंडिया में तो छावा का क्रेज है ही, लेकिन विदेशों में दोगुना ज्यादा है। यही वजह है कि 20 दिनों से कम समय में ही विक्की कौशल की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। 700 करोड़ के एकदम नजदीक पहुंच चुकी ये फिल्म पीके से पहले एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म का गुमान तोड़ने की तैयारी कर चुकी है। कौन सी फिल्म के शिकार पर निकला है छावा और 21वें दिन बुधवार को टोटल फिल्म की कितनी कमाई हुई चलिए जानते हैं।

इंड़िया से ज्यादा विदेशों में है छावा का जबरदस्त क्रेज

पुष्पा 2 के बाद अगर विदेशों में किसी फिल्म को सबसे अधिक प्यार मिल रहा है, तो वह छावा है। इस फिल्म को बाहर 9 अलग-अलग देशों में रिलीज किया गया। फिल्म को ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, मलेशिया, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल, रूस, यूनाइटेड किंगडम और यूएस में रिलीज किया गया। फिल्म का विदेशों में भी काफी अच्छा कारोबार हुआ है।

बॉलीवुड हंगामा के आंकड़ों के मुताबिक, ऐतिहासिक फिल्म छावा ने दुनियाभर में 21 दिनों में टोटल 674.91 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने बुधवार को सिंगल डे पर विदेशों में 13 करोड़ के आसपास की कमाई की है।

छावा वर्ल्डवाइड 674.91 करोड़

ओवरसीज 88.84 करोड़

विदेशों में सिंगल डे 13 करोड़

पीके से पहले 2023 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का टूटेगा घमंड

सफलता का परचम लहराने वाली विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ ने ओवरसीज मार्केट में अभी तक 88.84 करोड़ तक की कमाई की है। ये फिल्म आमिर खान और अनुष्का शर्मा की पीके का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी तो कर रही है, लेकिन उससे पहले ये मूवी दुनियाभर में सनी देओल की ऑरिजिनल ब्लॉकबस्टर गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

गदर 2 की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कमाई टोटल 691 करोड़ के आसपास थी। छावा को गदर 2 का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ब्रेक करने के लिए सिर्फ 17 करोड़ चाहिए, जो इस वीकेंड तक संभव हो सकता है। इसके साथ ही 700 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए 26 करोड़ की कमाई और करनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *