Bihar News: अमेरिका में बिकेगा बिहार का मखाना-घी, कनाडा पहुंचेगा गुलाब जामुन; पहली खेप हुई रवाना

Bihar News: अमेरिका में बिकेगा बिहार का मखाना-घी, कनाडा पहुंचेगा गुलाब जामुन; पहली खेप हुई रवाना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुधा के पहले एक्सपोर्ट कंसाइनमेंट का शुभारंभ कर दिया। गुरुवार को सीएम ने एक अणे मार्ग से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तहत सुधा के पहले एक्सपोर्ट कंसाइनमेंट का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनमें विशेष रूप से मखाना, घी और गुलाब जामुन भेजे जा रहे हैं।

कनाडा भेजा जाएगा गुलाबजामुन 

मुख्यमंत्री ने इस दौरान इन सामानों का अवलोकन किया और जानकारी प्राप्त की कि एक वाहन में मखाना और घी को अमेरिका के लिए जबकि दूसरे वाहन में गुलाब जामुन को कनाडा के लिए भेजा जा रहा है। यह सामान पहले समुद्री पोर्ट तक पहुंचाया जाएगा, उसके बाद समुद्री मार्ग से इसे अमेरिका और कनाडा के गंतव्य तक भेजा जाएगा।

ये मंत्री और अधिकारी के कार्यक्रम में मौजूद

कार्यक्रम में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजयालक्ष्मी ने मुख्यमंत्री को इस पहल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर राज्य सरकार के कई प्रमुख मंत्री और अधिकारी उपस्थित थे।

पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय पंचायती राज, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व मंत्री संजय सरावगी, पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार, सांसद संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, और अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। यह पहल बिहार के उत्पादों की वैश्विक बाजार में पहचान को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *