मथुरा: राधा रानी के दरबार में होली के रंग, मुख्यमंत्री योगी ने लड्डू मार होली का आनंद लिया

बरसाना में योगी आदित्यनाथ की लड्डू वाली होली, कहा- 'राधा रानी के चरणों में  नमन करने बरसाना आया हूं' - India TV Hindi

मथुरा में 40 दिनों तक चलेगा होली उत्सव

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में होली का भव्य उत्सव चल रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने बरसाना के राधा रानी मंदिर में दर्शन किए और लड्डू मार होली का आनंद लिया। बता दें कि शनिवार को यहां लट्ठ मार होली खेली जाएगी, जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

सीएम योगी ने कहा – ‘राधा रानी के चरणों में नमन करने आया हूं’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा,
“महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं। ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की श्रद्धा की भूमि है। यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ की काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की अयोध्या, और श्रीकृष्ण की मथुरा-वृंदावन व बरसाना उत्तर प्रदेश में स्थित हैं।”

मुख्यमंत्री योगी का मथुरा दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरसाना के रंगोंत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उनके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार:

  • सुबह 11:35 बजे: बरसाना के नगर पंचायत हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग।
  • सुबह 11:45 बजे: रोपवे से राधा रानी मंदिर के दर्शन।
  • दोपहर 12:15 बजे: लड्डू मार होली में शामिल हुए।
  • इसके अलावा: कॉलेज ग्राउंड में रंगोंत्सव का उद्घाटन किया और अधिकारियों के साथ बैठक की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *