स्वास्थ्य अलर्ट: जवानी में दिल को कमजोर बना रहा तंबाकू और धूम्रपान, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

साइबर सिटी में तंबाकू और सिगरेट का सेवन करने वाले युवाओं का दिल भरी जवानी में ही बूढ़ा हो रहा है। युवा धमनियों में ब्लॉकेज की समस्या समेत अन्य हृदय संबंधी समस्या का शिकार हो रहे हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि बुढ़ापे तक आपका दिल भी साथ दे तो तुरंत सिगरेट और तंबाकू से दूरी बना लीजिए, क्योंकि नागरिक अस्पताल में हर महीने करीब 15 हृदय रोगी ऐसे पहुंच रहे हैं, जिनकी उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच है।
मेडिट्रीना हाॅर्ट सेंटर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार चुग के मुताबिक युवाओं में हृदय संबंधी सबसे बड़ा कारण तंबाकू और सिगरेट है। युवा इसे नजरअंदाज करते हैं। जबकि, तंबाकू और सिगरेट धीरे-धीरे हृदय पर असर करते हैं। इनके सेवन से शरीर की धमनियां ब्लॉक हो जाती हैं। खून न पहुंचने से दिल का दौरा पड़ता है। ऐसे युवा मरीजों की संख्या नागरिक अस्पताल में बढ़ती जा रही है।