स्वास्थ्य अलर्ट: जवानी में दिल को कमजोर बना रहा तंबाकू और धूम्रपान, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

स्वास्थ्य अलर्ट: जवानी में दिल को कमजोर बना रहा तंबाकू और धूम्रपान, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

साइबर सिटी में तंबाकू और सिगरेट का सेवन करने वाले युवाओं का दिल भरी जवानी में ही बूढ़ा हो रहा है। युवा धमनियों में ब्लॉकेज की समस्या समेत अन्य हृदय संबंधी समस्या का शिकार हो रहे हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि बुढ़ापे तक आपका दिल भी साथ दे तो तुरंत सिगरेट और तंबाकू से दूरी बना लीजिए, क्योंकि नागरिक अस्पताल में हर महीने करीब 15 हृदय रोगी ऐसे पहुंच रहे हैं, जिनकी उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच है।

मेडिट्रीना हाॅर्ट सेंटर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार चुग के मुताबिक युवाओं में हृदय संबंधी सबसे बड़ा कारण तंबाकू और सिगरेट है। युवा इसे नजरअंदाज करते हैं। जबकि, तंबाकू और सिगरेट धीरे-धीरे हृदय पर असर करते हैं। इनके सेवन से शरीर की धमनियां ब्लॉक हो जाती हैं। खून न पहुंचने से दिल का दौरा पड़ता है। ऐसे युवा मरीजों की संख्या नागरिक अस्पताल में बढ़ती जा रही है।

उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल में बीते 6 महीने करीब 1047 दिल के मरीज पहुंचे, जिसमे 95 प्रतिशत मरीजों की हिस्ट्री में तंबाकू व सिगरेट का सेवन कॉमन था। इन हृदय रोगियों में 100 युवा हैं, जिनकी उम्र 20 से 40 वर्ष है। यह बीमारी अब कम उम्र में भी काफी तेजी से हो रही है। इसलिए अब 25 साल के ऊपर के सभी लोगों को हाईपरटेंशन और डायबिटीज के स्क्रीनिंग की सलाह दी जा रही है। बीमारी से बचने के लिए हर दिन कम से कम 30 मिनट व्यायाम और नियमित जांच जरूरी है। लोग इसे लेकर बेपरवाह हैं।
26 को पड़ा हार्ट अटैक, 30 उम्र में 6 मरीजों के डालने पड़े छल्ले
डॉ. संजय के मुताबिक, 6 महीने 1047 हृदय मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इसमें 20 से 30 वर्ष आयु के 18 मरीजों में चार मरीजों में एंजियोप्लास्टी की मदद से ऑर्टरी ब्लॉकेज के चलते छल्ला डालना पड़ा। जबकि, 30 से 40 वर्ष की आयु के 82 हृदय रोगी पहुंचे। इनमें से 8 महिला और 14 पुरुष मरीजों की स्थिति गंभीर थी। उनकी एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी। वहीं, 40 से 60 वर्ष के 570 मरीज हृदय संबंधी परेशानी लेकर पहुंचे। इसमें 193 मरीज हार्ट अटैक का शिकार हुए।
हृदय रोग के प्रमुख कारण 
– तंबाकू, धूम्रपान, अत्यधिक वसा, शरीर में ज्यादा चर्बी, अत्यधिक चिंता, मधुमेह है।

…तो हो जाएं सतर्क

सीने में बाईं ओर या सीने के बीच में तेज दर्द अथवा दबाव महसूस हो।
सांस तेज चले, पसीना आए, ऐसा लगे कि किसी ने चारों ओर से सीने को बांध दिया हो।
सीने में दर्द के साथ पेट में जलन, पेट भारी लगना, उल्टी होना, शारीरिक कमजोरी और घबराहट होना।
मधुमेह के रोगियों को बिना दर्द के भी हृदय आघात हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *