Delhi: ‘बैंड बाजा बारात’ गैंग का भंडाफोड़, चोरी की ट्रेनिंग देकर नाबालिगों को फंसाते, 10-12 लाख कमाने का लालच

दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में महंगी शादियों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले ‘बैंड, बाजा, बरात’ गिरोह का भंडाफोड़ कर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया। साथ ही गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया।
तीन शादियों में हुई चोरी की वारदात सुलझी
आरोपियों की पहचान अज्जू (24), कुलजीत (22) और कालू छायल (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पकड़ने के साथ ही शास्त्री पार्क, स्वरूप नगर और जीटीबी एन्क्लेव में शादियों में हुई चोरी के तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले का यह गिरोह शादी वाली जगहों से नकदी और आभूषण चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहा है।