गुरुग्राम में जापानी महिला की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या

गुरुग्राम में विदेशी महिला ने किया सुसाइड, DLF सोसाइटी की 14वीं मंजिल से  कूदी | Foreign woman commits suicide in gurugram jumps from 14th floor of  DLF Phase 5 Park Place Society

गुरुग्राम में जापानी महिला ने 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान

गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-5 में एक 34 वर्षीय जापानी महिला ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना दोपहर 12 बजे की है, जब महिला ने पार्क प्लेस सोसाइटी की इमारत से छलांग लगाई।

मृतका की पहचान

  • महिला का नाम मडोका था और वह जापान की रहने वाली थी।
  • वह 24 सितंबर को अपने बच्चों के साथ भारत आई थी।
  • मृतका का पति एक जापानी बैंक में VP के पद पर कार्यरत है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है। फिलहाल, आत्महत्या के पीछे की असल वजह सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *