टेलीग्राम गेमिंग फ्रॉड: डबुआ कॉलोनी निवासी से 3.66 लाख की ठगी
टेलीग्राम गेमिंग के नाम पर ठगी, 3.66 लाख गंवाए
डबुआ कॉलोनी निवासी राजेश खत्री से टेलीग्राम एप पर ऑनलाइन गेमिंग का झांसा देकर 3.66 लाख रुपये ठग लिए गए। ठगों ने राशि दोगुनी करने का लालच देकर प्रीपेड टास्क के तहत रुपये ट्रांसफर कराए। जब न मुनाफा मिला और न ही पैसे वापस मिले, तो पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।
कैसे हुआ फ्रॉड?
राजेश खत्री के मुताबिक, जनवरी 2025 में उन्हें टेलीग्राम पर एक ऑनलाइन गेमिंग ऑफर मिला। पहले 59 हजार रुपये जमा करने को कहा गया, फिर 91 हजार और ट्रांसफर कराए। जब रिफंड मांगा तो आरोपियों ने 2.16 लाख रुपये और जमा कराने को कहा। कुल 3.66 लाख रुपये देने के बाद जब भी पैसे वापस नहीं मिले, तब उन्हें ठगी का पता चला।
साइबर क्राइम पुलिस ने दर्ज की FIR
साइबर क्राइम थाना एनआईटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि साइबर ठगों को पकड़ने के लिए जांच जारी है।
डिजिटल वॉलेट फ्रॉड: मार्केटिंग एजेंसी संचालक से 1.13 लाख की ठगी
मार्केटिंग एजेंसी संचालक रवि ग्रोवर से विदेशी नागरिक रेफ मार्टिन्स ने डिजिटल मार्केटिंग सेवा लेने के बहाने संपर्क किया। 6 जनवरी 2025 को आरोपी ने कहा कि 1890 रुपये डिजिटल वॉलेट से ट्रांसफर कर रहा है, लेकिन रकम नहीं मिली।
कैसे हुआ फ्रॉड?
- आरोपी ने विदेशी डिजिटल वॉलेट कंपनी का भारतीय कस्टमर केयर नंबर दिया।
- कॉल करने पर वॉलेट रिचार्ज करने को कहा गया।
- इस बहाने से 1.13 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
पुलिस ने दर्ज की FIR
साइबर क्राइम थाना एनआईटी पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है।