Khakee :क्राइम ड्रामा की कहानी पश्चिम बंगाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है, क्रिकेटर सौरव गांगुली भी नजर आ सकते हैं

sarava-gagal-oura-khaka-tha-bgal-capatara-ka-pasatara_f74da3f0d6136bc7f62495b55cf4e8c6

हाल ही में निर्देशक-निर्माता नीरज पांडे की नई वेब सीरीज खाकी: द बंगाल चैप्टर का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस क्राइम ड्रामा की कहानी पश्चिम बंगाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। कई सितारों से सजी इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल टाइगर के नाम से जाने जाने वाले क्रिकेटर सौरव गांगुली भी नजर आ सकते हैं। दरअसल, इस चर्चा को हवा खुद सीरीज के निर्माता नीरज पांडे ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान दी।

नीरज पांडे के जवाब ने बढ़ाई उत्सुकता

सीरीज के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया ने नीरज पांडे से खाकी: द बंगाल चैप्टर में क्रिकेटर सौरव गांगुली की गेस्ट अपीयरेंस को लेकर चल रही चर्चा के बारे में सवाल किया। इस पर नीरज पांडे ने जो जवाब दिया वो अब इन कयासों को और भी हवा दे गया है। हालांकि, नीरज पांडे ने इस बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं बताया, लेकिन उन्होंने मुस्कुराते हुए सवाल का जवाब दिया और कहा कि जहां तक सौरव का सवाल है, देखते रहिए। नीरज का सिर्फ इतना कहना ही अब इन लोगों के जेहन में सौरव गांगुली की मौजूदगी को लेकर और भी उत्सुकता बढ़ा गया है, क्योंकि नीरज ने गांगुली के होने की खबरों को सिरे से नहीं नकारा है।

नीरज ने बताया आखिर क्यों कोलकाता को ही चुना

ट्रेलर लॉन्च के दौरान नीरज पांडे ने कोलकाता से अपने लगाव और व्यक्तिगत संबंधों पर भी बात की। जिसकी वजह से उन्होंने अपने इस नए प्रोजेक्ट के लिए कोलकाता को ही चुना। नीरज ने कहा, “मैं कोलकाता में ही पैदा हुआ और यहां ही पला-बढ़ा हूं। यही वजह रही कि खाकी सीरीज के दूसरे चरण के लिए मैंने कोलकाता को ही चुना। ये मेरी व्यक्तिगत पसंद है।”

एक आईपीएस अफसर की कहानी को दिखाएगी सीरीज

देबात्मा मंडल और तुषार कांति रे द्वारा निर्देशित यह सीरीज नीरज पांडे की खाकी: द बिहार चैप्टर का दूसरा पार्ट है, जिसमें बंगाल पर आधारित कहानी दिखाई जाएगा और यहां की घटनाओं को दिखाया जाएगा। सीरीज की कहानी 2000 के शुरूआती दौर में कोलकाता पर आधारित है। सीरीज एक आईपीएस ऑफिसर के अपराध, भ्रष्टाचार और राजनीतिक ताकत के विरुद्ध संघर्ष को दिखाएगी। इस सीरीज को नीरज पांडे, देबात्मा मंडल और सम्राट चक्रवर्ती ने मिलकर लिखा है।

बंगाली कलाकारों से भरपूर है सीरीज

सीरीज में बंगाली कलाकारों की एक भारी संख्या मौजूद है। जिसमें प्रोसेनजीत चटर्जी, जीत, परमब्रत चट्टोपाध्याय और सास्वता चटर्जी जैसे सितारों के नाम शामिल हैं। यह श्रृंखला पूरी तरह से बंगाली कलाकारों वाला पहला हिंदी नाटक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *