UP: तीन साल के रिश्ते का दर्दनाक अंत, धर्म बना दीवार, विवाद के बाद कपल ने तीन घंटे के अंतराल में की आत्महत्या

मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में बुधवार दोपहर दो बजे कॉल रिसीव न करने पर प्रेमी से विवाद के बाद युवती ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। करीब तीन घंटे बाद प्रेमी ने भी अपने घर पहुंचकर जान दे दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
प्रेमी युगल के आत्मघाती कदम से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक, मझोला के एकता कॉलोनी निवासी आकाश शर्मा (23) का लाइनपार प्रकाश नगर में रहने वाली नन्नू माइकल (18) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।