UP: तीन साल के रिश्ते का दर्दनाक अंत, धर्म बना दीवार, विवाद के बाद कपल ने तीन घंटे के अंतराल में की आत्महत्या

photo-crime

मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में बुधवार दोपहर दो बजे कॉल रिसीव न करने पर प्रेमी से विवाद के बाद युवती ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। करीब तीन घंटे बाद प्रेमी ने भी अपने घर पहुंचकर जान दे दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

प्रेमी युगल के आत्मघाती कदम से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक, मझोला के एकता कॉलोनी निवासी आकाश शर्मा (23) का लाइनपार प्रकाश नगर में रहने वाली नन्नू माइकल (18) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

परिवार में शादी समारोह होने के कारण आकाश प्रेमिका का फोन नहीं उठा पा रहा था। बुधवार दोपहर उसने कॉल रिसीव की तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद आकाश प्रेमिका से मिलने उसके घर चला गया। इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान युवती के परिजनों ने आकाश की बाइक की चाबी निकाल ली। शोर शराबा होने पर आकाश वहां से चला गया। इसी दौरान युवती अपने घर पहुंची और दुपट्टे को फंदा बनाकर पंखे से लटक गई।

परिजनों ने युवती को फंदे पर लटका देखा तो चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस युवती को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रेमिका की मौत की जानकारी मिलने पर आकाश भी पहुंच गया।

इस दौरान उसकी युवती के परिजनों से काफी नोकझोंक हुई। इसके बाद आकाश वहां से चला गया और घर पहुंचकर शाम करीब पांच बजे फंदे से लटक गया। उस समय परिजन शादी समारोह में गए थे। परिजन घर पहुंचे तो आकाश दुपट्टे से फंदे पर लटका मिला।

परिजन उसे उतारकर निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर भर्ती करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि युवक-युवती ने आत्महत्या की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा होने की जानकारी मिली है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
तीन साल का प्यार… शादी में आड़े आया धर्म
नन्नू माइकल और आकाश शर्मा के बीच तीन साल पहले हुई दोस्ती प्यार में बदल गई। आकाश का युवती के घर आना-जाना था। दोनों शादी करना चाहते थे। युवती के परिजन तो तैयार थे लेकिन आकाश के परिजन राजी नहीं हुए। युवक-युवती का अलग-अलग धर्म इसका कारण बना।

आकाश ने तीन दिन तक युवती का फोन नहीं उठाया तो उसे लगा कि वह उससे दूर जा रहा है। इसी बात पर बुधवार को दोनों के बीच बहस हुई, फिर तीन घंटे के अंतराल में दोनों ने फंदे से लटक कर जान दे दी।

पुलिस की जांच में सामने आया कि आकाश डीजे बजाने का काम करता था। करीब तीन साल पहले वह नन्नू के मोहल्ले में डीजे बजाने गया था। इसी दौरान दोनों के बीच जान-पहचान हो गई थी। दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया और बातचीत शुरू हो गई थी। फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह शादी करने के लिए तैयार रहे थे लेकिन आकाश के परिजन नहीं माने। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी।

तीन दिन से चचेरे भाई की शादी में व्यस्त था आकाश
पुलिस ने आकाश के परिवार से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आकाश के चचेरे भाई की शादी थी। तीन दिन से वह उसी में व्यस्त था। इसी कारण वह फोन नहीं उठा रहा था। बुधवार को चचेरे भाई के घर में पूजा चल रही थी। सभी लोग वहीं गए थे। युवती की मौत की खबर मिलने के बाद आकाश भी फंदे से लटक गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *