UP PPS Mohsin Khan Case: ‘न्याय की गुहार ऐसे सिस्टम में जहां…’, PhD छात्रा ने DGP को लिखा पत्र

यौन शोषण की शिकार आईआईटी की पीएचडी छात्रा ने डीएसपी मोहसिन खान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई न होने पर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार को ई-मेल कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने मेल में खुद को असहाय बताते हुए लिखा है कि वह ऐसी व्यवस्था में न्याय की मांग कर रही हैं जिसने उन्हें निराश किया है।
छात्रा ने कहा कि मैं समझती हूं कि राज्यभर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में आपकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं। मेरे पास सीधे आपसे अपील करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। मेरे मामले में मजबूत सबूतों के बावजूद, व्यवस्थागत देरी और कई स्तरों पर भ्रष्टाचार हो रहा है।