रहस्यमयी हत्या से नालंदा में सनसनी, महिला के पैरों में ठोकी गईं कीलें

Bihar News: Woman Murdered In Nalanda, These People Entered The House And  Shot Her; Husband Works In Delhi - Amar Ujala Hindi News Live - Bihar News: नालंदा में महिला की हत्या, इनलोगों ने घर घुसकर मारी गोली; पति दिल्ली में  नौकरी करता है

 

 

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के बहादुरपुर गांव में एक रहस्यमयी हत्या का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। सड़क किनारे एक अज्ञात महिला (25-26 वर्ष) का शव बरामद किया गया, जिसकी बेरहमी से हत्या की गई थी।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महिला के दोनों पैरों के तलवों में लोहे की कीलें ठोंकी गईं थीं। दाहिने पैर में 5 और बाएं में 4 कीलें मिली हैं, जिससे यह मामला और भी रहस्यमयी बन गया है।

हत्या या अंधविश्वास का मामला?

महिला के हाथ में ड्रिप लगी हुई थी और शरीर पर राख के निशान थे। इससे आशंका जताई जा रही है कि वह किसी अस्पताल में भर्ती थी और वहीं उसकी मौत हुई।

हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि परिजनों ने अंधविश्वास के चलते शव के साथ क्रूरता की हो सकती है। पुलिस के अनुसार, शव के पास खून के निशान नहीं मिले, जिससे यह भी शक है कि मौत के बाद कीलें ठोकी गईं।

डायन-बिसाही और काले जादू का शक

स्थानीय लोग इस हत्या को काला जादू या डायन-बिसाही से जोड़कर देख रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि महिला के परिवार वाले उसे किसी तांत्रिक या ओझा के पास ले गए होंगे, जहां किसी तांत्रिक अनुष्ठान के दौरान उसकी मौत हो गई।

शव जिस जगह मिला, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाई अवधेश बाबू के खेत के पास है, जिससे यह मामला और भी चर्चाओं में आ गया है।

पुलिस जांच में जुटी, जल्द सुलझेगा रहस्य

महिला की पहचान के लिए पुलिस सोशल मीडिया और आसपास के थानों से संपर्क कर रही है। शव को बिहारशरीफ सदर अस्पताल के मॉर्चरी में रखा गया है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा। पुलिस इस मामले की हत्या, अंधविश्वास और अस्पताल में लापरवाही—तीनों एंगल से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *