Almora News: अल्मोड़ा में 6604 छात्रों ने हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा दी

जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी जनार्जन तिवारी ने बताया कि बुधवार को हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान विषय के संस्थागत में पंजीकृत 6464 परीक्षार्थियों में से 6406 ने परीक्षा दी जबकि 58 अनुपस्थित रहे। व्यक्तिगत में पंजीकृत 93 परीक्षार्थियों में से 85 ने परीक्षा दी जबकि आठ अनुपस्थित रहे।
इंटरमीडिएट गृह विज्ञान संस्थागत में 112 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से सभी ने परीक्षा दी। व्यक्तिगत में पंजीकृत एक परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य के नेतृत्व में सचल दल ने विवेकानंद इंटर कॉलेज, एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, जीजीआईसी अल्मोड़ा का निरीक्षण किया।
अल्मोड़ा: 6604 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा दी
अल्मोड़ा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुईं। जिले में कुल 6604 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया।
गृह विज्ञान परीक्षा में 100% उपस्थिति
इंटरमीडिएट गृह विज्ञान (संस्थागत) परीक्षा में 112 पंजीकृत परीक्षार्थियों ने शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं, व्यक्तिगत परीक्षा के लिए पंजीकृत एक परीक्षार्थी भी परीक्षा में शामिल हुआ।
निरीक्षण टीम का दौरा
परीक्षा को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य के नेतृत्व में सचल दल ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसमें विवेकानंद इंटर कॉलेज, एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज और जीजीआईसी अल्मोड़ा शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, अनुशासन और कोविड-19 सुरक्षा मानकों की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया।
कड़ी निगरानी में हुआ परीक्षा संचालन
बोर्ड परीक्षा के दौरान नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखी गई। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की कड़ी जांच की गई और अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाई गई।
जिले में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिससे छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली।