दिल्ली में जाम की समस्या पर अमित शाह सख्त, 90 दिन में समाधान का दावा
दिल्ली में लगातार बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगते हुए कहा कि राजधानी में कई वीआईपी इलाकों सहित अन्य स्थानों पर भीषण जाम लगता है। इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने की आवश्यकता है।
दिल्ली पुलिस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए 90 दिन की कार्ययोजना पेश की है, जिसमें सड़कों की सोशल इंजीनियरिंग को जाम का मुख्य कारण बताया गया है। इस योजना में 25 अहम बिंदुओं पर ध्यान दिया गया है, जिनमें बस स्टॉप की जगह बदलना, सड़क मरम्मत, साइनेज व ज़ेब्रा क्रॉसिंग की व्यवस्था, अंडरपास और फुटओवर ब्रिज का सही इस्तेमाल, कूड़ाघरों को हटाना, वेंडिंग ज़ोन निर्धारित करना और अवैध पार्किंग का प्रबंधन शामिल हैं।
जाम के प्रमुख कारण:
दोषपूर्ण सड़क डिजाइन और बस स्टैंड का गलत स्थान
अव्यवस्थित वेंडिंग जोन और साप्ताहिक बाज़ार
अंडरपास और फुटओवर ब्रिज का सही उपयोग न होना
बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर और अवरोधों की वजह से सड़कें संकरी होना
बस स्टॉप बने बड़ी समस्या:
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त दिनेश कुमार के अनुसार, 114 स्थानों के निरीक्षण में पाया गया कि बस स्टॉप और लाइट सिग्नल, फुटओवर ब्रिज जैसी जगहों के पास स्थित होने के कारण ट्रैफिक बाधित होता है। इसके अलावा, कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हैं और बिजली के पोल सड़क के बीच में आ रहे हैं, जिससे समस्या और बढ़ जाती है।
गृहमंत्रालय के निर्देश के बाद अब दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियां 90 दिनों में इन समस्याओं का हल निकालने की कोशिश करेंगी।