Rishikesh News: पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने किया रिहर्सल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय शीतकालीन यात्रा के तहत आज दिल्ली से देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से प्रधानमंत्री एमआई 17 हेलीकॉप्टर से उत्तरकाशी के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर देहरादून एयरपोर्ट पर पुलिस, प्रशासन, एसपीजी, वायुसेना और दूसरी एजेंसियों ने रिहर्सल कर पसीना बहाया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जौलीग्रांट अस्पताल को तैयार किया गया है। वहीं एसडीआरएफ में सेफ हाउस बनाया गया है। एयरपोर्ट से दोनों स्थानों के लिए फ्लीट दौड़ाई गई।
प्रधानमंत्री विशेष विमान से आज सुबह 8:05 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां उनका मुख्यमंत्री और दूसरे नेताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। उत्तरकाशी में मुखबा और हर्षिल आदि में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री वापस दोपहर साढ़े बारह बजे हेलीकॉप्टर से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
एयरपोर्ट पर मौजूद एक दर्जन से अधिक भाजपाई प्रधानमंत्री को विदाई देंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
एयरपोर्ट पर रिहर्सल के दौरान आईपीएस प्रीति प्रियदर्शनी, एसपी देहात जया बलूनी, सीओ संदीप नेगी, सीओ रीना राठौड, एसडीएम अर्पणा ढौंडियाल, कोतवाल केके लुंठी आदि मौजूद रहे।