UP: दूल्हे को धमकी – “बरात लेकर भिंड आए तो गोली मारनी पड़ेगी”, लड़के पक्ष ने उठाया ये बड़ा कदम

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक दूल्हे को बरात ले जाने से दो दिन पहले धमकी मिली है। दूल्हा बाह के बासौनी गांव का रहने वाला है। बताया गया है कि गांव में बाइक से आए दो युवकों ने पर्चे फेंके। इन पर्चों के माध्यम से धमकी दी गई। दुल्हन के नाम के साथ लिखा गया कि भिंड में बरात लेकर नहीं आना। यदि बरात आई तो मजबूरन दूल्हे को गोली मारनी पड़ेगी।
बताया गया है कि बासौनी क्षेत्र के युवक का रिश्ता भिंड की युवती से तय हुआ है। 25 फरवरी को लग्नोत्सव और दावत हो चुकी है। पांच मार्च को भिंड बरात जाएगी। इससे पहले सोमवार को बाइक सवार दो नकाबपोश युवक दूल्हे के गांव पहुंचे। यहां इन बाइक सवारों ने पर्चे फेंके, जिन पर दुल्हन के नाम लिखा हुआ है। इसके साथ ही धमकी लिखी है कि भिंड में बरात लेकर नहीं आना।
इस धमकी के मिलने के बाद दूल्हा पक्ष के लोगों ने दुल्हन के घरवालों से बात की। इसकी जानकारी मिलने के बाद दुल्हन के परिवार के लोग भी दहशत में हैं। हालांकि उन लोगों ने साफ-साफ कहा कि बरात लेकर आएं। वहीं दुल्हन पक्ष से बात करने के बाद दूल्हा पक्ष के लोगों को भी हिम्मत मिल गई है।
उनका कहना है कि बात अब इज्जत की है, बरात लेकर जरूर जाएंगे। इस मामले में एसओ बासौनी ने बताया कि उन्हें पर्चे बांटे जाने संबंधी कोई शिकायत नहीं मिली है। थाने पर कोई शिकायत करने नहीं आई है।